प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से सीधा संवाद
दुर्ग। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने व विद्यार्थियों में तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे। परीक्षा पे चर्चा 2024 का कार्यकम 29 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित की गई है। इस कार्यकम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, राष्ट्रीय चौनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत यूट्यूब, डलळवअ आदि के माध्यम से किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार कार्यकम को संस्थाओं में स्मार्ट टी.वी., डिजिटल क्लास रूम, प्रोजेक्टर स्कीन का उपयोग करते हुए 6वीं से 12वीं तक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को लाइव प्रसारण से लाभान्वित करने और परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करते हुए अपना सर्वाेत्तम प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला दुर्ग, सर्व संस्था प्रमुख, केंद्रीय/नवोदय/शासकीय/अशासकीय/
लिंक से प्राप्त होगी।