ननकठ्ठी में निषाद समाज ने मनाई भगवान राम के भक्त गुहा निषाद राज की जयंती, की शोभायात्रा और बनाया धूमधाम से भरा कार्यक्रम। राजनेताओं ने किया विभिन्न आर्थिक सहायता योजनाओं का ऐलान, जवाहरलाल नेहरू रोजगार योजना के तहत रोजगार के अवसरों पर बातचीत की, और समाज के उत्थान के लिए कई कदम उठाए
ननकट्ठी, दुर्ग। निषाद समाज के परिक्षेत्र स्तर पर राम भक्त गुहा निषाद राज की जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया। ननकठ्ठी में स्थित निषाद भवन में इस शुभ अवसर पर भगवान राम के भक्त गुहा निषाद राज की पूजा-अर्चना एवं कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई, जो ग्राम भ्रमण करके ननकठ्ठी में समाप्त हुई। सुबह से लेकर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जैसे की कुर्सी दौड़, रंगोली, मटका फोड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, रामायण पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम। निषाद समाज के लोगों में इस कार्यक्रम में भारी उत्साह देखा गया।
श्रीराम भक्त गुहाराज जयंती एवं सभाकक्ष का भूमिपूजन समारोह में विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि इतने वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। निषाद राज की महिमा, उनके वंशजों के कार्यों का इतिहास, और भगवान राम के साथ उनके अतिथि रूप में भक्त गुहा की उपस्थिति की भी महत्ता है। उन्होंने निषाद समाज के लिए कई आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन की घोषणा की, जैसे कि महिलाओं के लिए दोना पत्तल बनाने की मशीन, निषाद सभागार भवन के लिए आर्थिक सहायता आदि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निषाद समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. घनश्याम निषाद ने भक्त गुहा निषाद राज की जीवनी को साझा करते हुए सामाजिक संगठन को प्रमोट किया। महिला प्रकोष्ठ निषाद समाज के जिलाध्यक्ष श्रीमती संतोषी निषाद ने महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाओं की बात की, जैसे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, दोना पत्तल बनाने की योजनाएं।
कार्यक्रम में सार्थक सहयोग देने के लिए निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकर अध्यक्ष, भाजपा मंडल जेवरा सिरसा अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, सदस्यों और ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव की समस्याओं पर मांग पत्र सौंपते हुए समाज के विकास के लिए कदम उठाया। आगामी वर्षों में भी ऐसे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात की गई है।