नई टीम का गठन: रोका छेका एवं सम्पत्ति विरूपण के लिए कदम उठाने के लिए कदम उठाया गया

       भिलाईनगर। निगम द्वारा सरकारी भवन, बिजली खम्बो, पुल एवं पुलिया में लगाये गये बैनर पोस्टर एवं झण्डे की जप्ती तथा रोका छेका के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नये सिरे से टीम का गठन किया गया है।विधानसभा निर्वाचन के प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने तथा धूमन्तू पशुओं पर लगाम लगाने आयुक्त रोहित व्यास द्वारा नये सिरे से टीम गठन किया गया है, ताकि संपत्ति विरूपण एवं रोका छेका संकल्प अभियान पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही की जा सके।

       आगामी 15 दिवस के लिए गठित टीम के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक नोडल अधिकारी रमाकांत साहू उपायुक्त बनाये गये है। टीम में अनिल सिंह, धीरज साहू, जगदीश तिवारी, अनिल मेश्राम, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, हरिओम गुप्ता, व्ही के सैम्युएल, अमन पटले, अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, आर के तिवारी, सुदामा परगनिहा, यशवंत मसकरे, कमलेश द्विवेदी, हेमंत मांझी, अंजनी सिंह, योगेश ठाकुर, विश्वकांत सम्मिलित किये गए है।जो सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में घूम कर निर्धारित तिथि अनुसार सभी जोन क्षेत्रो में सड़क पर घूमने वाले पशुओं की घड़पकड़ की कार्यवाही को अंजाम देंगे तथा शासकीय भवन, पुल पुलिया, बिजली खम्बो एवं पेड़ में लगाये गये राजनैतिक पार्टी के बेनर, पोस्टर व झण्डे को उतार कर जप्ती की कार्यवाही करेगे।

       पशुओ को गौठान में रखा जायेगा, जहां उनके लिए छांव तथा हरे चारे एवं पानी की व्यवस्था की गयी है। टीम प्रतिदिन किये जाने वाली कार्यवाही का प्रतिवेदन नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *