पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की नेतृत्व में दुर्ग क्षेत्र में फ्लैग मार्च आयोजित

सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से निर्वाहित हुआ फ्लैग मार्च, सामाजिक समर्थन में दिखाया बड़ा योगदान

संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी भी फ्लैग मार्च में हुए शामिल

       दुर्ग। विगत दिवस कला मंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर व्दारा पुलिस एवं प्रशासन व्दारा चुनाव की अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा कर आदर्श आचार संहिता का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित किये जाने, मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने, शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये अधिकारियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। बैठक के उपरांत जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व्दारा सैकड़ों पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के, आम नागरिकों व्दारा बिना किसी भय के मतदान करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से फ्लेग मार्च किया गया। फ्लेग मार्च के पूर्व श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज व्दारा फ्लेग मार्च के उद्देश्य से सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराया जाकर ब्रीफ कर जवानों को मुस्तैदी से फ्लेग मार्च करने के लिये निर्देशित किया गया। जो कलामंदिर से होते हुये ग्लोब चौक, सेक्टर-09 अस्पताल तिराहा, 32 बंगला तिराहा, व्हाई शेप ब्रिज से होते हुये दुर्ग क्षेत्र के लगभग सभी मोहल्लों में फ्लेग मार्च किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला, ए.डी.एम. श्री अरविन्द एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुखनंदन राठौर एवं श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, जिला दुर्ग तथा चुनाव में संलग्न सेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *