रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव परिणामों के आगे हार को स्वीकार करते हुए राजभवन में देर रात इस्तीफा सौंपा। सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा, “जनता की आशाएं और मांगें हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और मैं उनकी समझ और समर्थन के लिए कृतज्ञ हूं। हमने 5 सालों में जनता के लिए काम किया है और हर वादा पूरा किया है। जनता के विवेक का सम्मान करता हूं।”
इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने राजभवन से बाहर जाकर मीडिया से बातचीत की, जहां उन्होंने चुनाव में मिली हार को लेकर शांतिपूर्ण रूप से व्यक्तिगत स्तर पर जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया। वे ने कहा, “जनता का जनादेश हमेशा महत्वपूर्ण होता है और हम उसे सिर ऊँचा करके स्वीकार करते हैं। हमने इस चुनाव में जीत पाने के लिए हर संभाव प्रयास किया, लेकिन जनता के निर्णय को हम सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं।”
यह चुनाव उनके बगेल जीवन में एक नया मोड़ लाने के बाद हुआ, जिसमें वे कांग्रेस को पुनः शासन में लाने के लिए लड़ रहे थे। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें इस हार का सामना करना पड़ा और वे इस नतीजे को खुद स्वीकार करने का फैसला कर रहे हैं।