निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के तौर पर नियुक्ति, चुनावी खर्चों की जांच के लिए पत्ननसेट्टी पहुंचे
निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी: पत्तनसेट्टी की उपस्थिति से चुनावी व्ययों की समीक्षा का आयोजन
 
       दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग नईदिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेट्टी (आईआरएस) को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री पत्तनसेट्टी का मोबाईल नंबर 7647046173 है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम जनता व्यय प्रेक्षक से उक्त मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
 
– संपर्क मो.नं. 7647046173

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *