लोकसभा निर्वाचन-2024: सभी टीम सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें कार्य : व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के मद्देनजर अधिकारियों की ली बैठक

अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जप्ती की कार्रवाई के लिए पुलिस, आबकारी, जीएसटी, आयकर, परिवहन, एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वित तरीके से करे कार्य

 

        दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 7-दुर्ग के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली। व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी ने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने वाले कार्य अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई चेक पोस्ट में होते रहनी चाहिए। अंतर्राज्यीय सीमाओं में अवैध शराब, परिवहन एवं अन्य वस्तुओं के परिवहन के लिए संवेदनशील चेक पोस्ट में इसके लिए जागरूक रहते हुए कार्य करें। उन्होंने उड़दनस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, सी-विजिल एवं एमसीएमसी की टीम को सतर्कता, सजगतापूर्वक एवं सक्रियतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत एक माह में की गई जप्ती कार्रवाई की जानकारी ली।

        कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य सामग्री के परिवहन पर कार्रवाई के लिए पुलिस, आबकारी, जीएसटी, आयकर, परिवहन, एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वय करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बैंक निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह के संदेहास्पद वित्तीय आहरण पर ध्यान देते हुए कार्य करेंगे। व्यय अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध परिवहन की जानकारी होने पर संबंधित विभाग एवं पुलिस को तत्काल सूचना देने को कहा।

        बैठक में भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री देवेश धु्रव, डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्री महेश राजपूत, सहायक आयुक्त सेन्ट्रल जीएसटी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल.लकड़ा, प्रधान डाकपाल मुख्य डाकघर, नोडल अधिकारी श्री महेश सिंह राजपूत, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. दिवाकर सिंह राठौर, आयकर अधिकारी श्रीमती रंजनी श्रीकुमार, एईओ, लीड बैंक अधिकारी, आबकारी, आयकर एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024: मतदाता रथ की निरूशुल्क सुविधा से 80$ तथा दिव्यांग मतदातागण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे कलेक्टर

दिव्यांग और 80 साल से अधिक के मतदाताओं को मिलेगी दिव्यांग मतदाता रथ की निशुल्क सुविधा,टोल फ्री नंबर 1950

 

        दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के आर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में 80$ दिव्यांग मतदाता रथ कार्ययोजना अनुसार निर्देश दिए गए है। मतदान दिवस 07 मई को दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए दिव्यांग मतदाता रथ की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस निःशुल्क परिवहन के जरिए दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के दिन उनके आवास स्थल से मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान के बाद उन्हें घर तक छोड़ा जाएगा। वाहन बुक करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में मतदान दिवस 07 मई को दिव्यांग मतदाता रथ द्वारा दिव्यांग एवं 80 आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था की गई है। चिह्नांकित दिव्यांग व 80 आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के द्वारा मांग करने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने के लिए दिव्यांग मतदाता रथ की निरूशुल्क परिवहन व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दिवस 07 मई 2024 दिन मंगलवार, समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को उनके मांग जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केंद्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।वाहन को ष्मतदाता रथष् नाम दिया गया है, 80$ तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की सुविधा सुलभ कराने की दृष्टि से शहर विधानसभा क्षेत्रवार तथा मतदान केन्द्रवार व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस मतदाता रथ की सुविधा अधिकाधिक 80$ तथा दिव्यांग मतदातागण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024: सुविधा केन्द्रों में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु श्रीमती योगिता बंजारे प्रभारी अधिकारी नियुक्त

        दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सुविधा केन्द्रों में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराए जाने व आवश्यक सामग्री/दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दुर्ग जिले के समस्त विधानसभा के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती योगिता बंजारे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

        ज्ञातव्य है कि दुर्ग जिले के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में तैनात रहेंगे को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने हेतु 28 अप्रैल से 01 मई एवं 04 से 05 मई (प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक) बीआईटी कॉलेज दुर्ग में सुविधा केन्द्र बनाया गया है।

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: अन्य जिले में पदस्थ जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी कर सकेंगे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान

28 अप्रैल से 1 मई तक एवं 4 से 6 मई तक

सुविधा केन्द्र बीआईटी कालेज दुर्ग में

 

        दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग में 07 मई 2024 को मतदान संपन्न होना है। जिले के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो अन्य जिलांे में पदस्थ है और मतदान हेतु प्रारूप-12 जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित किये हैं। वे सभी बीआईटी कालेज दुर्ग स्थित सुविधा केन्द्र में नियत तिथि को डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कांकेर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोण्डागांव, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, मानपुर-मोहला-चौकी, रायगढ़, शक्ति, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, सुकमा और राजनांदगांव जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेेषित कर अवगत कराया है कि दुर्ग जिले के अधिकारी-कर्मचारी जो जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के मतदाता है, और आपके जिले में पदस्थ है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आपके माध्यम से प्रारूप-12 में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित किया गया है। वे सभी जिला दुर्ग स्थित बीआईटी कालेज के साईंस ब्लाक में विधानसभावार स्थापित सुविधा केन्द्र में 28 अप्रैल से 1 मई एवं 4 मई से 6 मई तक तथा पुलिस बल हेतु रक्षित केन्द्र दुर्ग में 28 अप्रैल से 01 मई तक एवं 04 मई को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।  कलेक्टर सुश्री चौधरी ने उपरोक्त जिलों के कलेक्टर को उनके जिले में पदस्थ तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न दुर्ग जिले के अधिकारी-कर्मचारियों जिनके द्वारा प्रारूप-12 जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को प्रेषित किये गये हैं। उन्हें उक्त तिथि को दुर्ग जिले में स्थापित डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र पर उपस्थित होकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु संसूचित करने कहा है।

 

 

 

लू के लक्षण एवं बचाव के उपाय

        दुर्ग। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसमी दृष्टिकोण के अनुसार प्रदेश सहित जिले में भी  माह मई 2024 का औसत तापमान अधिक होने की संभावना है। अधिकांश भागों में लू-तापघात की स्थिति निर्मित हो सकती है। मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य में लू-तापघात से आवश्यक तैयारी एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार किये गये हैं। इसमें लू के लक्षण एवं बचाव के कारण बताये गये हैं।

लू के लक्षण- सिर से भारीपान और दर्द होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक हो जाने के बाद भी पसीने का न आना, अधिक प्यास और पेशाब कम आना, भूख कम लगना तथा बेहोश होना।

लू से बचाव के उपाय- लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी से ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यतया नमक की कमी हो जाना होता है। अतः इससे बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए- बहुत अनिवार्य न हो तो घर से बाहर ना जाए। धूप से निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें। पानी अधिक मात्रा में पीये और अधिक समय तक धूप में न रहें। गर्मी के दौरान नरम मुलायम सूती कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे। इसी प्रकार अधिक पसीना आने की स्थिति में ओ.आर.एस. घोल पीयें। चक्कर आने, उल्टी आने पर छायादार स्थान पर विश्राम करें तथा शीतल पेय जल अथवा उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें। प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श लिया जाए और उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र से जरूरी सलाह लिया जाए।  

लू लगने पर किये जाने वाला प्रारंभिक उपचार- बुखार पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठण्डे पानी की पट्टी लगावें, अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलावें जैसे कच्चे आम का पना, जल जीरा आदि, पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लिटा देवें, शरीर पर ठण्डे पानी का छिड़काव करते रहें, पीड़ित व्यक्ति को यथाशीघ्र किसी नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में उपचार हेतु ले जाए तथा मितानिन ए.एन.एम. से ओ.आर.एस. के पैकेट हेतु संपर्क करें।

क्या न करें- गर्मी के दौरान बाहर न जाए, यदि आपको आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना है तो दिन के शीतलन घंटो के दौरान अपनी सारणी निर्धारित करने का प्रयास करें। अत्यधिक गर्मी के घंटो के दौरान बाहर जाने से बचे (विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच), नंगे पैर या बिना चेहरे को ढ़के और बिना सिर ढककर बाहर न जाए। व्यस्थतम समय (दोपहर) के दौरान खाना पकाने से बचे, खाना पकाने वाले क्षेत्रों (रसोई घरों) में दरवाजे और खिड़कियां खोल कर रखें, जिससे पर्याप्त रूप से हवा आ सके। शराब, चाय, कॉफी और कार्बाेनेटेड पेय, पीने से बचे जो शरीर को निर्जलित करते हैं। उच्च प्रोटीन, मसालेदार और तेलीय भोजन खाने से बचे, बासी खाना न खाए। बीमार होने पर बाहर धूप में न जाए, घर पर रहे।

हीट वेव क्या करें और क्या न करें

क्या करें- जितना हो सके पर्याप्त पानी पीये, भले ही प्यास न लगी हो। मिर्गी, हृदय, गुर्दे या लीवर से संबंधित रोग वाले जो तरल प्रतिबंधित आहार लेते हो, तरल पदार्थ लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने। ओ.आर.एस. (ओरल रिहाइड्रेशन) घोल, घर का बना पेय लस्सी, (तोरानी चावल) का पानी, नींबू का पानी, छांछ आदि का उपयोग करें। बाहर जाने से बचे, यदि बाहर जाना आवश्यक है, तो अपने सिर (कपड़े/टोपी या छाता) और चेहरे को कवर करें। जहां तक संभव हो किसी भी सतह को छूने से बचें।

अन्य सावधानियां- जितना हो सके घर के अंदर रहें। अपने घर को ठंडा रखें-धूप से बचाव के लिए दिन में पर्दे, शटर का उपयोग करें और खिड़कियां खोलें। निचली मंजिलों पर बने रहने का प्रयास करे। पंखों का उपयोग करें, कपड़ों को नम करें और अधिक गर्मी में ठंडे पानी में ही स्नान करें। यदि आप बीमार महसूस करते हैं-उच्च बुखार/लगातार सिरदर्द/चक्कर आना/मतली या भटकाव/लगातार खांसी/सांस की तकलीफ है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाये। जानवरों को छाया में रखे और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। इन उपायों का उपयोग कर लू एवं हीटवेव के प्रभाव से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *