स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद कंपनी हादसे में मृतक मजदूरों के परिजनों को 50-50 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजे की मांग, फैक्ट्री मालिक की जांच की अपील
बेमेतरा, दुर्ग। छत्तीसगढ़ – शिवसेना के जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान ने बताया कि जिले में स्थित स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद कंपनी में मजदूरों की मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय से परिहार, कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पांडे, और जिला प्रभारी शिवा केसरवानी के आदेशानुसार, हादसे में मृतक मजदूरों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए और घायल मजदूरों को 2-2 लाख रुपए तथा निशुल्क इलाज की मांग की गई है।
इसके अतिरिक्त, चौहान ने यह भी मांग की कि स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद कंपनी के मालिक संजय चौधरी की जांच की जाए कि क्या उन्होंने बारूद फैक्ट्री संचालित करने के लिए विभागों से उचित अनुमति ली थी और विस्फोटक पदार्थों के विभागों के निर्देशों का पालन किया था या नहीं। अगर फैक्ट्री को नियमों के विरुद्ध संचालित किया गया था, तो संजय चौधरी के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई करने की अपील भी की गई है।
ज्ञापन सौंपते समय पार्टी के जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान, नगर प्रभारी राजकुमार बाबा नायक, नगर महासचिव संतोष चौहान, प्रेमचंद साहू, योगराज साहू, चैत्येंद्र साहू और राजकुमार साहू उपस्थित थे।