स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायतों में किए जाएंगे विभिन्न निर्माण कार्य

ग्राम पंचायतों के शौचालय, सोखता गड्ढा, वर्मी कम्पोस्ट और अन्य निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा

कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए 15 दिवस की समय सीमा

अनियमितता पर ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी

ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

ग्राम पंचायतों में स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वीकृत किये गये समस्त निर्माण कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में डॉ. संध्या कुर्रे धु्रव सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंयायत दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायतवार स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों की क्रमशः समीक्षा की गयी। जिसमें व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत सोखता गड्ढा, व्यक्तिगत नाडेप, सामुदायिक नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट, रिचार्ज पिट, त्रिस्तरीय जलशुद्धिकरण इकाई, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट इकाई, फिकल स्लच ट्रीटमेंट प्लांट, सेग्रीगेसन शेड आदि के निर्माण एवं उपयोग की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी। साथ ही अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ कराने एवं निर्माणाधीन कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। जिसमें अप्रारंभ एवं बन्द पड़े कार्यों के ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को कार्य में रूचि नहीं लिये जाने के लिए एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सचिव तकनीकी सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। ग्राम पंचायतों में सत्यापन के दौरान त्रुटिपूर्ण एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों को सुधार कार्य करवाने के निर्देश जारी किये गये। श्री गिरिश माथुरे जिला समन्वयक द्वारा ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम की मापदंडों के अनुसार गाँवों को मॉडल ग्राम बनाने के लिए सविस्तार से जानकारी दी गयी। प्रत्येक गाँव में प्रत्येक सप्ताह ग्रामीणों की सहभागिता से सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों की श्रमदान कर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में ग्राम पंयाचत सचिव, तकनीकी सहायक, विकासखंड एवं संकुल समन्वय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना दलों के गठन हेतु द्वितीय एवं तृतीय रेण्डमाईजेशन

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतगणना दलों का गठन किया जाना है। इस हेतु मतगणना दल का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 03 जून 2024 को प्रातः 10 बजे तथा तृतीय रेण्डमाईजेशन 04 जून 2024 प्रातः 5 बजे से एनआईसी कक्ष जिला कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। उक्त कार्यवाही के दौरान काउंटिंग आब्जर्वर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहेंगे।

 

 

 

 

माननीय सर्वाेच्च न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

       दुर्ग। माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के समक्ष लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित करते हुए लंबित प्रकरणों के अधिकाधिक संख्या में निराकरण का प्रयास किया जाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव श्री आशीष डहरिया से मिली जानकारी अनुसार माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा आयोजित उक्त विशेष लोक अदालत हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित ऐसे मामले जो माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है, की सूची में दुर्ग जिले से संबंधित कुल 22 प्रकरणों को निराकृत किये जाने हेतु चिन्हांकित किया गया है। विशेष लोक अदालत हेतु चिन्हांकित प्रकरणों हेतु प्री-सीटिंग, जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में आयोजित की जा रही है। जिसमें वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा प्रकरण के उभयपक्षों के मध्य आपसी सहमति से राजीनामा का प्रयास किया जाएगा। चिन्हांकित प्रकरणों के निराकरण हेतु आयोजित प्री-सीटिंग हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग की ओर से पक्षकारों को प्री-सीटिंग में उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र प्रेषित किया जा रहा है।

 

 

 

 

आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर में खिलाड़ियों का नवीनीकरण एवं चयन ट्रायल

31 मई को अपरान्ह 3 बजे तक करें संपर्क

       दुर्ग। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा रायपुर जिले में एन.एस.डी.सी. लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से संचालित विभागीय आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों का प्रवेश नवीनीकरण एवं नवीन प्रवेश हेतु खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 03 से 04 जून 2024 तक समय प्रातः 7 बजे से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री लकड़ा के अनुसार 13 से 17 आयु वर्ग के तीरंदाजी खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम स्थित कार्यालय में 31 मई 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

भयंकर गर्मी की स्थिति निर्मित होने का अनुमान

लू से बचाव के लिए करें उपाय

       दुर्ग। जिले में लगातार बढ़ रहे लू और बुखार के मरीजों को देखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी आईडीएसपी दुर्ग डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्गदर्शन में श्रीमती रितीका मसीह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट दुर्ग कॉम्बेट टीम, महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, मैदानी स्तर पर मितानिन सहित एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता को लू-तापघात से बचाव के लिए नियमित निगरानी की जा रही है। लू लगने के लक्षण जैसे सिर में भारीपन और दर्द होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक हो जाने के बाद भी पसीने का न आना, अधिक प्यास और पेशाब कम आना, भूख कम लगना, बेहोश होना उक्त स्थिति से निपटने, सभी अस्पतालों और हेल्थ सेंटर के पैरामेडिकल स्टाफ को हीट स्ट्रोक को तुरंत पहचानने और मरीज को असरदार इलाज देने के लिए हीट इलनेश मैनेजमेंट प्रीपेयर्डनेस के निर्देश दिये गए हैं।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के अनुसार गर्मी की स्थिति निर्मित होने से वैज्ञानिक स्तर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्म हवा का दबाव 44 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो सकता है। जो कि सभी के लिए खतरनाक हो सकता है, जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है। मौसम में बदलाव के कारण सभी वर्ग के व्यक्ति प्रभावित होते हैं। प्रमुख रूप से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार व उल्टी दस्त की शिकायते मिलती है। जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष ग्रीष्म ऋतु में तापमान वृद्धि से लू की संभावना अधिक होती है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू का अलर्ट जारी किया गया है। आम जनता को लू के लक्षण से अवगत कराया जाकर जन-जागरूकता लायी जा रही है।

       लू से बचाव के लिए जिलेवासियों से विभिन्न उपायों को करने की अपील की गई है जैसे अधिक मात्रा में पानी पीयें, बहुत अनिवार्य होने पर घर से निकले, धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से बांध लें, अधिक समय तक धूप में न रहें, गर्मी के दौरान नरम मुलायम सूती के कपड़े पहने ताकि हवा और कपडे पसीने को सोखते रहे, अधिक पसीना आने की स्थिति में ओ.आर.एस. का घोल पिये, चक्कर आने, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें। शीतल पेयजल अथवा उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें। लू-तापघात के प्रारंभिक उपचार जैसे बुखार पीड़ित व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएॅं, अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें जैसे नारियल पानी, आम का पना, जलजीरा आदि। पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लेटा दें, खुले में हवादार एवं ठंडे स्थान में रखें। शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें। पीड़ित व्यक्ति को यथाशीघ्र किसी नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में उपचार हेतु ले जाए। मितानिन, ए.एन.एम. से ओ.आर.एस. के पैकेट हेतु संपर्क करें।

       सभी शासकीय चिकित्सालयों में लू के प्रबंधन हेतु निर्देश दिये गये है जैसे बाह्य रोगी विभाग में आने वाले सभी मरीजों में लू के लक्षण की जॉच अवश्य करें। प्रत्येक अस्पतालों में कम से कम दो बिस्तर इन मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड में शीतलता हेतु कूलर की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक संस्था में ओ.आर.एस. कार्नर बनाया गया है। वार्ड में शीतलता हेतु कूलर की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक संस्था में ओ.आर.एस. कार्नर बनाया गया है। मितानिन व संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों उपलब्ध करा दी गयी है। लू-तापघात की रोकथाम व बचाव हेतु नगरीय निकाय एवं शुद्ध पेयजल हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से निरन्तर समन्वय बनाया जा रहा है।

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश की जानकारी हेतु बैठक 31 मई को

       दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग नईदिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा समय-समय पर मतगणना से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी के संबंध में 31 मई 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। रिटर्निंग ऑफिसर 07 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग/जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के सर्व अभ्यर्थीगण तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला पदाधिकारियों को उक्त बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *