छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ की बैठक, 9 दिसंबर २०२३
रायपुर। मैग्नेटो मॉल, रायपुर: आज मैग्नेटो मॉल में आयोजित हुई छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ की बैठक में प्रदेश के 56 संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मिले।
प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने सभी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बधाई दी और 100 दिन के अंदर कमेटी में सदस्य बनाए जाने की बात की। उन्होंने एक बड़ा स्वागत कार्यक्रम की भी घोषणा की।
बैठक में शक्ति में नए जिला अध्यक्षों का चयन हुआ, जिनमें कृष्णा कंवर (जिला अध्यक्ष), आशा साव (जिला संयोजक), मीनाक्षी यादव (जिला उपाध्यक्ष), पुरषोत्तम जाखर (सारंगढ़ से), गजेंद्र कुमार साहू (धमतरी से), अजय कुमार वर्मा (बलोदाजार से), निरंजन देवांगन (गरियाबंद से), राजकुमारी साहू (कोरबा से), हरिकृष्ण बोघल (रायपुर से), और संजीव खंडेलवाल (कांकेर से) शामिल हैं।
प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण का वादा किया है और आऊट सोर्सिंग प्रथा बंद करने का भी आश्वासन दिया है। सभी अनियमित कर्मचारियों ने इस बात का समर्थन किया और उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को अपना समर्थन दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने की घोषणा की और सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले, प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू, और कार्यकारी अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के साथ, अनेक संगठनों के प्रमुखों ने बैठक में अपने पदों को समर्थन दिया और एकजुटता का समर्थन भी किया।