मलपुरी खुर्द में भव्य सम्मान समारोह, 100 से अधिक ग्रामीण हुए सम्मानित

पूर्व सरपंच संतोष बंजारे ने बुजुर्गों को शाल और श्रीफल देकर किया सम्मानित

महाकाल तीर्थ यात्रा से लौटे ग्रामीणों के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आसपास के गांवों के पंच-सरपंच और ग्रामीणों ने की उत्साहपूर्वक भागीदारी

       अहिवारा। मालपुरी खुर्द में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सरपंच संतोष बंजारे ने 100 से अधिक लोगों का सम्मान किया। यह समारोह महाकाल तीर्थ स्थान के दर्शन कर लौटने वाले बुजुर्गों को समर्पित था। कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला मालपुरी खुर्द में संपन्न हुआ, जिसमें सतनामी समाज अहिवारा विधानसभा के अध्यक्ष और जिला महंत संतोष बंजारे ने बुजुर्ग महिला-पुरुषों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

       सम्मानित व्यक्तियों में बुधराम बारले (लहंगा), सुखलाल (लहंगा), जागृत बंजारे (ढाबा), राकेश कुर्रे (रामपुर), महेंद्र बंजारे (डोर), बुधराम वाले, चंद्रप्रकाश मंडले (दुर्ग), ओमप्रकाश साहू (मालपुरी खुर्द), सरपंच कुमारी बाई साहू (मालपुरी खुर्द), श्रीमती गंगा निषाद (सैंडी), सताई बंदे सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे। समारोह में आसपास के गांवों के कई पंच-सरपंच और ग्रामीणों ने भी भाग लिया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और अधिक बढ़ गया।

       इस सम्मान समारोह का उद्देश्य ग्रामीणों में एकजुटता और आदरभाव को प्रोत्साहित करना था। संतोष बंजारे ने इस अवसर पर कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा और समाज का अभिन्न हिस्सा है, और इस तरह के आयोजनों से समाज में समरसता और भाईचारे का संदेश फैलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *