रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ द्वारा आयोजित आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह एवं आमसभा में भाग लिया। समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ने गजमाला एवं पगड़ी पहनाकर पारंपरिक आदिवासी स्वागत गीत से स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की और बाबा गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज को मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया है और उनके कारण आदिवासी समाज को नया रास्ता दिखाया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 32 प्रतिशत है और उनकी सरकार ने उनके सर्वांगीण विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्ता को बताते हुए कहा कि उनके कारण देश का नाम पूरी दुनिया में बुलंद है और आदिवासी समाज की श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति पद पर विराजमान हैं।
श्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा है और उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग का गठन किया था। उन्होंने वादा किया कि गरीबों को आवास मुहैय्या कराएंगे और इसे पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत माताओं-बहनों को 12 हजार रुपए और किसानों के हित में 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, विधायक श्री केदार कश्यप, विधायक श्री कवासी लखमा सहित आदिवासी समुदाय के अन्य विधायक एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव सहित आदिवासी समुदाय के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।