इस अभियान के तहत बीजापुर जिले के गट्टापल्ली में स्थित थाना कुटरू के पुलिस जवानों ने जनमिलिशिया सदस्य मिच्या लखमू को गिरफ्तार किया है, जो 15 मार्च 2007 को रानीबोदली कैम्प हमले में शामिल था। इसके अलावा, इनमें से एक गिरफ्तार नक्सली रानी बोदली कैम्प हमले में भी शामिल था।
दंतेवाड़ा जिले के बेचापाल और हुर्रेपाल क्षेत्रों में पुलिस ने 10 और नक्सलियों को पकड़ा है, जिनमें से कई व्यक्ति भांसी इलाके में वाहनों की आगजनी में रह रहे थे। इस ओर गतिविधि को रोकने के लिए एरिया डामिनेशन और काम्बिंग अभियान भी तेज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बताया कि इस अभियान को लेकर पुलिस और केन्द्रीय बलों के जवानों ने बस्तर अंचल के संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्चिंग की जा रही है। उन्होंने माओवादी गतिविधियों को रोकने एवं उन्मूलन के लिए अंकुश लगाने के लिए आपात बैठक बुलाई थी, जिसके बाद यह अभियान तेज हो गया।
इस सफलता के बाद, गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यह सबको एक मजबूत संदेश है कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ सख्ती से निर्णय लेने के लिए पूरी तरह समर्थ है और सुरक्षा बलों का समर्थन कर रही है।