दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम नंदनी खुंदनी में एक भरी ट्रक ने एक घर में घुसकर दहशत मचा दी, जिसमें नागपुर कत्लखाना की ओर जा रहे 39 मवेशियों को ले जाते हुए 17 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। नशे में धुत ट्रक ड्राइवर और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
इस हादसे के बाद दुर्ग जिले में महाराष्ट्र से आने वाले मवेशियों की तस्करी के मामले में आपत्ति बढ़ी है, और नंदनी पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी के खिलाफ भयंकर प्रतिक्रिया हो रही है, जिसने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है।