प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प, चरितार्थ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मंत्रिगणों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
रायपुर। विभाग आबंटन के बाद राज्य के मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलकर चर्चा की। आज ही दौरे से लौटे मुख्यमंत्री ने सभी को दी शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए मनोबल बनाए रखना चाहिए। यह भी उत्साह से सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश की जनता हमें विश्वास करेगी। हम सुशासन को मजबूती से स्थापित करेंगे। इस मौके विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी पर मौजूद थे।
मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री ओपी चौधरी, श्री लखन लाल देवांगन, श्री श्याम बिहारी जयसवाल, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, और श्री टंकराम वर्मा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।