राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व में उत्कृष्टता की प्रतिस्पर्धा
भिलाई। नागपुर में खेली जा रही नेशनल साइकिल पोलो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की सभी वर्गों की टीमों का शानदार प्रदर्शन जारी है। यहां भारतीय साइकल पोलो महासंघ द्वारा नागपुर महाराष्ट्र में 44वी सीनियर पुरुष, 42वी जूनियर बालक, 38वी सब जूनियर बालक तथा 24वी सीनियर महिला चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की सीनियर महिला, जूनियर बालक व सब जूनियर बालकों की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया।
सायकल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सयुक्त सचिव वीआर चन्नावार, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह व छत्तीसगढ़ सायकल पोलो संघ के सचिव प्रदीप कान्हे ने संयुक्त रूप से बताया कि सीनियर महिला का सेमीफाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 6-1 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर महिला दल में प्रीति यादव, लक्ष्मी, पूनम देवी, खुशबू निषाद, यामिनी पटेल, पायल ठाकुर, ज्योति साहू व तोमेश्वरी साहू ने शानदार खेल दिखाया।
इसके बाद छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालक का सेमी फाइनल मैच केरल के साथ हुआ। इस मैच में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने रोमांचक मुकाबले में केरल को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सब जूनियर बालक में भरत साहू, भावेश निर्मलकर, सनी, सौरभ दास, सौरभ मानिकपुरी, तेजेश्वर देशमुख,भावेश साहू व लेखराम साहू का प्रदर्शन शारनदार रहा। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ जूनियर बालकों का सेमी फाइनल मैच उत्तर प्रदेश के साथ हुआ। इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ जूनियर बालकों ने 6-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बालक टीम की ओर से योगेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू, कारण शाह, सुभम, राहुल, प्रिंस मेहता, सत्यम बेलदार व पीयूष ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के साथ प्रशिक्षक देवप्रकाश वर्मा व अभिषेक जसवाल तथा मैनेजर तोशेंद्र वर्मा व सोमनाथ श्रीवास जुड़े हुए हैं।