चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, मामले में महत्वपूर्ण सफलता
अहिवारा, दुर्ग। चोरी के आरोप में नकबजन चोरों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हो गई है। आरोपी अभिषेक बंजारे (पिता: अशोक बंजारे, उम्र 19 साल) और सुनील सोना जिन्हे “टुन्नु” के नाम से जाना जाता है (पिता: सुंदर सोना, उम्र 23 साल) को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
उनके खिलाफ धारा 457, 380, 34 और 56/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों से 9 मोबाईल और 2 नग साउंड बॉक्स के विभिन्न आइटमों की चोरी का आरोप लगाया जा रहा है, जिनकी कीमती मशरूका लगभग 80,000 रुपये है।
इस गिरफ्त में पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला और श्री वेदव्रत सिरमौर के मार्गदर्शन में, सहित उप पुलिस अधीक्षक धमधा श्री संजय पुढीर की निगरानी और मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई है।
इस घटना में थाना प्रभारी थाना नंदिनी नगर ने अपनी टीम के साथ सहयोग किया है, जिसमें निरीक्षक राजेश साहू, सउनि बेनी सिह राजपूत, आरक्षक कमल नारायण, और आरक्षक खिलेन्द्र दिल्लीवाल शामिल थे। इनका सहयोग इस कार्रवाई के सफल होने में महत्वपूर्ण रहा है।