उड़नदस्ता दलों की शिफ्ट वाईस लगाई गई ड्यूटी

ड्यूटी में नियुक्ति: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के उड़नदस्ता दलों के लिए ड्यूटी शिफ्टिंग का आदेश

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विधानसभा दुर्ग शहर-64 के लिए उड़नदस्ता दलों की शिफ्ट वाईस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

       दल प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र श्री पंकज कुमार के सहयोगी कर्मचारी पटवारी श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। दल प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र श्री नितिन कनिकडैली के सहयोगी पटवारी श्री विमल कुमार की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, दल प्रभारी प्राध्यापक श्री रूपेश कुमार वर्मा शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय धमधा के सहयोगी पटवारी श्री राजेश कुमार मरकाम की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है।

       उप अभियंता नगर तथा ग्राम निवेश दल प्रभारी श्री संदीप पटेल के सहयोगी ग्रामीण उद्यान अधिकारी श्री रविश कुमार साहू की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, सहायक प्राध्यापक दल प्रभारी श्री मोती राम साहू शासकीय वि.या.ता.स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहयोगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री भुनेश्वर कुर्रे की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, दल प्रभारी औषधि निरीक्षक श्री ईश्वर नारायण के सहयोगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजीव कुमार साहू की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, प्रबंधक श्री ए.एस.विश्वनाथ सरमा के सहयोगी भिलाई इस्पात संयंत्र श्री गोवर्धन साहू की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, मैनेजर कंस्ट्रक्शन श्री मनीष कुमार के सहयोगी ऑपरेटर सह तकनीशियन श्री श्रवण सिंह पुरोहित की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, प्रशिक्षक शिक्षक एचआरडीसी श्री सचिन्द्र प्रताप सिंह के सहयोगी श्री त्रिभुवन दयाल मिश्रा की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है।

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: डाटा एंट्री ऑपरेटर की लगाई गई ड्यूटी

 

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अरविन्द कुमार एक्का के निर्देशन में विधानसभा दुर्ग शहर-64 के निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दिवस को एनकोर साफ्टवेयर एवं अन्य कम्प्यूटर कार्यो के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री नितेश कुमार गुप्ता की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *