’लोकसभा निर्वाचन 2024’: ’मतदान केन्द्रों में छांव, पानी की व्यवस्था के साथ स्थानीय स्तर पर पत्तियों से बने इकोफ्रेंडली टेंट लगवाएं : कलेक्टर’

मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, लाईट, फर्नीचर सहित अन्य बुनियादी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश’

मतदान प्रतिशत बढ़ाने मुनादी किया जाए

मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

 

       दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए मतदान दिवस के दिन हीट वेव के संदर्भ में मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं उचित प्रबंधन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से समीक्षा की। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान दिवस के पूर्व दुरूस्त कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के तहत प्याऊ घर बनाने और मटके में ठंडे पानी, गिलास, मग आदि के साथ ही बैठने की व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, बैंच, आवश्यकतानुसार कूलर-पंखे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम के दृष्टिगत जनसामान्य को पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और छाया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वित तरीके से कार्य करने कहा। कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रत्येक बूथों में ओ.आर.एस. घोल, नीबू का पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिशुवती माताओं, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखे। कलेक्टर ने मतदान दलों के भोजन के संबंध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। हर बूथ में प्रकाश की समुचित एवं वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान केन्द्रों में ओ.आर.एस. घोल उपलब्ध रहे। सभी बूथों के सेक्टर अधिकारियों के पास मितानिन, एम्बुलेंस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नंबर होना चाहिए। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेषतः मुनादी किया जाना सुनिश्चित करें।

         उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बूथों में सेल्फी जोन बनाएं। कतार व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोगी दल की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो। सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारी पहले से ही मानिटरिंग करें और सभी तैयारी रखें। सभी सेक्टर अधिकारी व सहायक रिर्टर्निंग ऑफिसर इस बात का विशेष ध्यान रखे कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, विशेष तौर पर महिला मतदाता का।

शिक्षा विभाग को दी गई जिम्मेदारी

         कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक बूथों में भृत्य की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, ताकि वे सभी बूथो में पीने के पानी व कूलर में पानी भरने की व्यवस्था कर सके। साथ ही उन्होंने पालना गृह में बच्चों की देखरेख के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भी ड्यूटी लगाने को कहा, ताकि जो भी मतदाता अपने छोटे बच्चों को लेकर आए उसे पालना गृह में देखरेख कर सके।

मतदान दिवस पर सभी अस्पतालों के चिकित्सक को सतर्क रहने चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश

     कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक बूथ में आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मितानिन और आवश्यकता पड़ने पर हाट बाजार के स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित चिकित्सक का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मतदान दिवस पर सभी अस्पतालों के चिकित्सक को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी व निजी सभी अस्पताल के एम्बुलेंस बूथ के आसपास राउंड लगाने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत एम्बुलेंस की सुविधा ली जा सके। साथ ही वालंटियर भी लगे रहे ताकि अगर किसी की तबियत खराब हो रही है या लाईन में खड़े रहने पर कमजोरी महसूस कर रहा है तो वालंटियर उनकी मदद कर सके। चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह बूथों में अपनी डॉक्टर की टीम के साथ एक बार निरीक्षण करें।  

          इस अवसर पर एडीएम श्री अरविंद एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, श्री महेश राजपूत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई चरोदा, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *