लोकसभा निर्वाचन 2024: 1509 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना, 8 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सामग्री वितरण स्थल का लिया जायजा

7 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य संपन्न कराएंगे

 

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मानस भवन एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कॉलेज दुर्ग) से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के 1509 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। जिले में 8450 अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो आंशिक बेमेतरा एवं साजा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कार्य संपन्न कराएंगे।
       जिले में मतदान 7 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सामग्री वितरण स्थल पहुंचकर वितरण कार्याे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी ली और उन्हें अपने सामग्री का मिलान करने को कहा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी। मतदान दल मतदान सामग्री का मिलान कर मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए।
      विधानसभा 62 पाटन के 246 मतदान केंद्र, 63 दुर्ग (ग्रामीण) के 230 मतदान केंद्र, 64 दुर्ग (शहर) के 224 मतदान केन्द्र, 65 भिलाई नगर के 169 मतदान केन्द्र, 66 वैशाली नगर के 256 मतदान केन्द्र, 67 अहिवारा के 260 मतदान केन्द्र, 68 साजा के 102 मतदान केन्द्र एवं 69 बेमेतरा के 22 मतदान केन्द्र हेतु कुल 7243 मतदान अधिकारियों को आज रवाना किया गया, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2, मतदान अधिकारी-3 शामिल है। 1207 मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। इन मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया है।

 

 

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024: मतदान के लिए एपिक कार्ड जरूरी

एपिक कार्ड नहीं होने पर ई-एपिक कार्ड के साथ 12 अन्य पहचान पत्रों से मतदाता कर सकेंगे मतदान
 

 

       दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने में सहायता हेतु दिशा-निर्देश जारी कर एपिक कार्ड के अलावा ई-एपिक कार्ड के साथ 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्रों को प्रस्तुत कर मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है। कोई भी मतदाता एपिक कार्ड नहीं होने पर ई-एपिक कार्ड के साथ इन 12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी भी एक को अपने सम्बद्ध मतदान केन्द्रों में प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। जिसके तहत आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों को जारी किया गया शासकीय पहचान पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी युनिक निःशक्तता पहचान पत्र (यूडीआईडी) के माध्यम से मतदान किया जा सकता है।

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024: मतगणना एवं स्ट्रांग रूम हेतु अधिग्रहित स्थल के नाम में संशोधन

श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थान पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई

 

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मतगणना एवं स्ट्रांग रूम स्थल हेतु श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज का अधिग्रहण किया गया है। कुलसचिव, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, जुनवानी भिलाई के अनुसार स्थल का नाम संशोधित कर श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थान पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई किया गया है। उपरोक्त अधिग्रहण आदेश में मतगणना एवं स्ट्रांग रूम स्थल का नाम श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई पढ़ा जायेगा।

 

 

लोकसभा निर्वाचन- 2024: लोकसभा निर्वाचन के पूर्व पकड़े गए कई शराब कोचिए

टेलीफोन शिकायत नम्बर में प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत जांच

आबकारी विभाग के टीम द्वारा रेलवे, बस स्टेशनों, होटल, बार, ढाबों तथा मुख्य एवं अवैध शराब के पारम्परिक मार्गों में कर रहा सतत् जांच एवं गश्त

 

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 तृतीय चरण दुर्ग जिले में 07 मई 2024 को होने से मतदान दिवस तथा उसके पूर्व अवैध शराब के विक्रय, धारण, परिवहन पर आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इस हेतु आम नागरिकों का भी सहयोग लिया गया है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के चौर्यनयन को रोकने के लिए टेलीफोन शिकायत नम्बर 0788-2325836 जारी किया गया था। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में अवैध शराब के विक्रय को नियंत्रण करने हेतु आम नागरिकों के लिए जारी  टेलीफोन नम्बर से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम द्वारा विधिवत कार्यवाही किया गया है। आबकारी अमले द्वारा रेलवे पुलिस के साथ रेलवे स्टेशनों तथा वहां से गुजरने वाले ट्रेनों की जांच, बस स्टेशनों एवं बसों की जांच, होटल, बार, ढाबों तथा मुख्य एवं अवैध शराब के पारम्परिक मार्गों में लगातार गश्त की जा रही है। विभाग द्वारा शराब के कई कोचिओं को अवैध रूप से शराब विक्रय करते हुए पकड़ा गया है तथा उन आरोपियों पर विधिवत् कार्यवाही की गई है।

            आबकारी विभाग द्वारा आरोपी झलवा कोसरे के कब्जे से कुल 54 नग शोले देशी मसाला पाव, कुल मात्रा 9.720 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5940रू है एवं एक दोपहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 07 बीएक्स 3801, जिसकी कीमत 30000 है, को जप्त कर प्रकरण कायम किया गया। वृत-भिलाई 04 के अन्तर्गत कुम्हारी मार्ग पर आरोपी राजकुमार सिन्हा पिता फेरूराम के कब्जे से कुल 54 देशी मदिरा मसाला शोले पाव, जिसकी मात्रा 9.720 बल्क लीटर तथा कुल बाजार मूल्य 5940रू जप्त किया गया, किया जाकर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी क्रम में वृत-भिलाई 04 अन्तर्गत ग्राम कुम्हारी रामनगर वार्ड 07 थाना कुम्हारी में आरोपीया सोहागा बाई पति चन्द्रहास के के कब्जे से कुल 54 नग मसाला पाव, जिसकी कुल मात्रा 9.720 बल्क लीटर जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 6000रू है। आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसी क्रम में वृत-धमधा के अन्तर्गत ग्राम नंदिनी सेमरिया मार्ग पर आरोपी मिथलेश श्रीवास पिता रामजी श्रीवास के कब्जे से कुल 39 नग पाव देशी मदिरा मसाला कुल मात्रा 7.020 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 4290रू है एवं  एक  वाहन  दो पहिया ब्ळ 09 श्रठ 3756 जिसका अनुमानित कीमत 20000/- रुपया है, जब्त किया गया आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसी क्रम में वृत-भिलाई 04 के अन्तर्गत भिलाई 03 गांधीनगर वार्ड 15 मार्ग पर आरोपी प्रेम वर्मा पिता सुदामा वर्मा के कब्जे से कुल 42 देशी मदिरा मसाला पाव, जिसकी मात्रा 7.560 बल्क लीटर तथा कुल बाजार मूल्य 4620रू है, जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक श्री अरविन्द साहू द्वारा विवेचना में लिया गया।

       एक अन्य प्रकरण में वृत्त भिलाई क्रमांक 02 के अन्तर्गत आरोपी शुभम पाण्डेय पिता राकेश निवासी – अर्जुन नगर वार्ड नम्बर 29 वैशाली नगर पुलिस स्टेशन के कब्जे से 35 नग मसाला शोले पाव, जिसकी मात्रा 6.3 बल्क लीटर तथा एक दुपहिया वाहन होण्डा सीएस 125 सीजी 07 बीजेड 8259  जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सुप्रिया शर्मा द्वारा विवेचना में लिया गया। इसीक्रम में गाड़ाडीह कनाकोट मार्ग थाना उतई जिला दुर्ग में (1) विजय यादव उर्फ मोनू पिता नरोत्तम यादव उम्र 27 वर्ष जाति यादव निवासी गाड़ाडीह थाना उतई दुर्ग (2) इंद्रपाल पिता देवार चन्द जाति गांडा उम्र 35 वर्ष निवासी इंद्रानगर उड़िया मोहल्ला थाना पाटन जिला दुर्ग के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 83 नग पाव विदेशी मदिरा जम्मू डिलक्स व्हिस्की 14.94 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (बाजार मूल्य 10970 रूपये) जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश कुमार पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया।

       इसी प्रकार पाटन जामगांव मार्ग में आरोपी हरिश चौहान के कब्जे से कुल 53 पाव देशी मदिरा शोले कुल मात्रा 9.54 बल्क लीटर जिसका कुल बाजार मूल्य 5830 रू है, जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर पंकज कुजूर के द्वारा विवेचना में लिया गया। एक अन्य मामले में रिसाली बोरसी मार्ग पर आरोपी खिलेंद्र खुंटेल से एक सफेद रंग के थैले में 54 नग मसाला शोले पाव, जिसकी मात्रा 9.72 बल्क लीटर जिसका बाजार मूल्य 5940 रूपये, जप्त कर 34(2)के प्रकरण कायम कर धीरज कन्नौजिया द्वारा विवेचना में लिया गया।

       एक अन्य प्रकरण में मिनिमाता नगर खुर्सीपार में आरोपिया एम.देवी पति एम.परसराम के कब्जे से कुल 190 पाव जम्मू डीलक्स विदेशी मदिरा, मात्रा 34.2 बल्क लीटर जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 24700 रूपये है। इस प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत  प्रकरण दर्ज कर सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी वृत्त भिलाई 03 धीरज कन्नौजिया के द्वारा विवेचना में लिया गया। आबकारी विभाग द्वारा टीम गठित किया जाकर सतत् निरीक्षण एवं गश्त की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *