दुर्ग जिले में वृक्षारोपण और प्रदूषण रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रमुख नेताओं और संगठनों ने की भागीदारी
दुर्ग। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पर्यावरण प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से 10 जून तक पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण एवं प्रदूषण पर रोकथाम हेतु कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्देश जारी किया गया था। इस कार्यक्रम में 10 जून को दुर्ग जिले के पर्यावरण प्रभारी अशोक शर्मा और जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी ने भाग लिया। साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष आंगनबाड़ी महासंघ वाल्मीकि सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सफाई एवं सुरक्षा गार्ड महासंघ अनिल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र चंद्राकर, महामंत्री निर्माणी रवि सोनी, सफाई कर्मचारी संघ से जसबीत कौर और सुनीता माझी, और आंगनबाड़ी संघ से अन्य सदस्य भी शामिल हुए।