स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने पर बल
संसद श्री बघेल की अध्यक्षता मेें दिशा समिति की बैठक संपन्न
दुर्ग। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि नई सरकार के साथ नई व्यवस्था के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्य किया जाएगा। जो भी दिशा-निर्देश व निर्णय लिया जाता है उस पर त्वरित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। केन्द्र की योजनाओं से जनता वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में विधायक श्री गजेन्द्र यादव दुर्ग, श्री डोमनलाल कोरसेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख एवं जामुल जनपद अध्यक्ष श्री ईश्वर ठाकुर भी सम्मिलित हुए। सांसद श्री बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएं। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने को कहा। वहीं ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण में अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत पात्रातानुसार हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने को कहा।
शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा निर्माण कार्यों में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में श्मशान घाट, दशगात्र के लिए चबूतरा, शैड बनाने एवं श्मशान घाट तक पहुँचने के लिए आवागमन की सुविधा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र व बाजारों में जगह चिन्हांकित कर महिलाओं के लिए सुविधायुक्त शौचालय पिंक टायलेट का निर्माण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कर जिले में योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन किये जाने आश्वस्त किया। वहीं इस दिशा में आवश्यक पहल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
दिशा समिति की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन ने अवगत कराया कि मनरेगा के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही है। अब तक 100 दिवस का रोजगार 1399 श्रमिकों को प्रदान किया गया है। कृषि विभाग के अंतर्गत अधिकारी ने बताया कि आत्मा योजना उन किसानों के लिए है जो आज भी आधुनिक खेती से होने वाले फायदे से वंचित हैं। किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस स्कीम के तहत किसानों को आधुनिक यंत्रों की ट्रेनिंग दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। इस प्रकार की सुविधा सभी विकासखण्डों मंे उपलब्ध कराई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने बताया कि पी.एम.श्री स्कूल के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक स्कूल स्थापित करने की योजना बनाई गई है। ये स्कूल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रयोगशाला के रूप में कार्य करेंगे। इसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में योजना के अंतर्गत 2-2 स्कूल का चयन कर उनमें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदाय किया जाना प्रस्तावित किया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा 211 स्कूलों को चयन किया गया है। इनमें दुर्ग जिले से कुल 11 पी.एम.श्री स्कूल चयनित है। महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जल मिशन योजना के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ियों में नल कनेक्शन प्रदान किया गया है।
बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, ई-श्रम पोर्टल के साथ जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम श्री रोहित व्यास, श्री लोकेश चंद्राकर, श्री आशीष देवांगन, श्री अजय त्रिपाठी, श्री जितेन्द्र साहू तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्व शिविर का आयोजन
दुर्ग। जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई-3 अनुविभाग के अंतर्गत 28 दिसंबर 2023 को ग्राम जामुल, पुरैना, जंजगिरी एवं सिरसाकला में, 29 दिसंबर 2023 को सुरडुंग, उमदा, उरला एवं चोरहा में, 02 जनवरी 2024 को अकलोरडीह, सोमनी, जरवाय एवं परसदा में, 3 जनवरी को मोरिद एवं पथर्रा में, 05 जनवरी को गनियारी, दादर एवं कुगदा में, 06 जनवरी को कुम्हारी में, 8 जनवरी को देवबलौदा में, 09 जनवरी को हथखोज एवं चरौदा में, 10 जनवरी को भिलाई में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
धमधा अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर 2023 को तुमाकला, सिल्ली, दानीकोकड़ी, परसबोड़, बरहापुर, धमधा में, 29 दिसंबर 2023 को सोनेसरार, राहटादाह, रक्सा, देवरी, गोबरा एवं ठेंगाभाट में, 1 जनवरी 2024 को दारगांव, गोता, मोहरेंगा, चीचा, अरसी एवं टेकापार में, 2 जनवरी को पथरिया (डो), नवागांव (पु.), हिर्री, टेमरी, साल्हेखुर्द एवं परसकोल में, 03 जनवरी को नवागांव (सा.), पगबंधी, अछोली, हिरेतरा, भाठाकोकड़ी, गाड़ाघाट एवं कंदई में, 04 जनवरी को कन्हारपुरी, पेन्ड्री (कु), बिरझापुर, डंगनिया, मोहलई, बिरोदा एवं हरदी में, 5 जनवरी को घोठा, खिलोराकला, अगार, बसनी, तितुरघाट एवं करेली में, 8 जनवरी को भरनी, पेन्ड्री (गो.), नंदवाय, खजरी, परोड़ा एवं रूहा में, 09 जनवरी को माटरा, धौराभाठा, खैरझिटी, डोडकी, सुखरीकला एवं बोरीबुजुर्ग में, 10 जनवरी को दनिया, सेवती, तरकोरी, पेण्ड्रीतराई, पुरदा एवं सेमरिया (लि.) में, 11 जनवरी को फुण्डा, डोमा, लिटिया, पोटिया (से.), हिर्री एवं मड़ियापार में, 12 जनवरी को बिरेझर में, 15 जनवरी को हसदा में, 16 जनवरी को गाड़ाडीह में, 17 जनवरी को परसदापार में शिविर आयोजित किया जाएगा।
दुर्ग अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर को ग्राम अछोटी, चिंगरी, भेड़सर एवं डांडेसरा, 29 दिसम्बर को बोरई, नगपुरा, जंजगिरी एवं कुथरेल में, 30 दिसम्बर को ग्राम कोलिहापुरी, पीसेगांव, गनियारी एवं खपरी में, 01 जनवरी 2024 को डूमरडीह, उमरपोटी, पीपरछेड़ी एवं रसमड़ा में, 02 जनवरी को ग्राम बोरीगारका, कातरो खपरी कु. एवं कुटेलाभाठा में, 03 जनवरी को कोकड़ी, पुरई, मतवारी एवं रिसामा में, 04 जनवरी को ग्राम घुघसीडीह, खोपली, चंदखुरी एवं हनोदा में, 05 जनवरी को ग्राम धनोरा, खम्हरिया, चिरपोटी एवं मचान्दुर में, 06 जनवरी को ग्राम पाउवारा, करगाडीह, कोटनी एवं मोहलई में, 07 जनवरी को ग्राम ननकट्टी में, 08 जनवरी को चिखली, महमरा, बेलौदी एवं अंजोरा ख में, 09 जनवरी को ग्राम बिरेझर, थनौद, जेवरा एवं सिरसाखुर्द में, 10 जनवरी को ग्राम भटगांव, समोदा, चंगोरी एवं खाड़ा में, 11 जनवरी को ग्राम करंजा भिलाई, कचांदुर, झोला एवं तिरगा में, 12 जनवरी को ग्राम भोथली, निकुम, बासीन एवं खेदामारा, 15 जनवरी को आमटी, विनायकपुर, अरसनारा एवं ढौर में, 16 जनवरी को ग्राम आलबरस, भरदा, बोडे़गांव एवं रवेलीडीह में, 17 जनवरी को ग्राम कोनारी, अण्डा, अंजोरा-ढाबा एवं ढाबा में शिविर आयोजित किया जाएगा।
पी.एम.श्री. योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला परियोजना कार्यालय दुर्ग के पी.एम.श्री. योजना के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला रुआबांधा, विकासखण्ड- दुर्ग (ग्रामीण) हेतु एक निश्चित अवधि (जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक) के लिए 20 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से कार्य करने हेतु स्पेशल ऐजुकेटर के 02 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदक अपना आवेदन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा 3 जनवरी 2024 सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।
अब विभाग के समस्त कार्य पोर्टल पर होंगे अपलोड
दुर्ग। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला निर्माण समिति की प्रगति-रथ वेब पार्टल के कार्य की समीक्षा की। उन्होने समीक्षा के दौरान बताया कि जिला निर्माण समिति के माध्यम से सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिसमें समिति के द्वारा जिले में जितने भी कार्य कार्यान्वित होगा उसकी एंट्री दर्ज की जायेगी। सभी विभाग अपनी एंट्रियां इस वेब पोर्टल में लोक स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन जैसे अन्य विभाग के उपर कार्य करते है। उक्त विभाग कार्य की प्रगति रिपोर्ट व फोटो पोर्टल में अपलोड करेगा यह कार्य विभाग के माध्यम से इंजीनियर के द्वारा किया जाएगा। संबंधित विभाग संबंधित स्थान से यह कार्य किया जायेगा। इस वेब पोर्टल की यूजर आईडी संबंधित विभाग के पास ही रहेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन के साथ सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला अस्पताल में बिना किसी चीर-फाड़ के नसबंदी निःशुल्क में
नसबंदी कराने पर 3 हजार की प्रोत्साहन राशि
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रतिदिवस पुरूष नसबंदी डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी एनएसवीटी पद्धति के माध्यम से किया जेाता है जिसमें बिना किसी चीर-फाड़ के नसबंदी निःशुल्क किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी कराने वाले पुरूष को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 3 हजार रूपये राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है। पुरूष नसबंदी कराने से पूर्व हितग्राही को विशेषज्ञ द्वारा बताये गये कुछ ब्लड टेस्ट कराने होते है। डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जिकल स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय दुर्ग ने बताया कि पुरूष नसबंदी करने के कई फायदे है- गर्भावस्था को रोकने में पुरुष नसबंदी 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। पुरूष नसबंदी कराने वाले में जटिलताओं की संभावना कम रहती है। पुरूष नसबंदी कराने वाले के हार्माेन के स्तर को प्रभावित नहीं करता है। इसे महिला नसबंदी के सरल और सुरक्षित विकल्प के रूप में चुना जा सकता है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में होने वाले सफल पुरुष नसबंदी किये जाने पर डॉ. अरूण कुमार साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ एवं मेजर ओटी के अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरुष नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही आह्वाहन किया गया है कि परिवार नियोजन की इच्छा रखने वाले पुरूष जिला चिकित्सालय दुर्ग में आकर निःशुल्क पुरूष नसबंदी करवा सकते है
लेखा समाधान हेतु बैठक 28 दिसम्बर को
दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 की लेखा समाधान संधारण हेतु 28 दिसम्बर 2023 को समय पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर सभाकक्ष, कलेक्टर परिसर प्रथम तल दुर्ग में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई हैै। उक्त बैठक में अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय की न्यूनोक्त राशि, यदि कोई है, का लेखा समाधान करने का एक अवसर दिया जाएगा, जिससे निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधान हो सकें। विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थी बैठक में नियत समय पर उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधन करा सकते हैं।
जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक 28 को
दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।