रायपुर में निवासी श्रीमती यमुना उइके ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन से अपने किचन को बनाया सुधारित, बताया कैसे यह ने उन्हें दी खुदरा और स्वस्थ खाने बनाने की सुविधा
रायपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने श्रीमती यमुना उइके को उसके लकड़ी के चूले से आने वाले धुएं से मुक्ति दिलाई। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा शासन ने उपलब्ध कराया है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कृतज्ञता व्यक्त किया है। यह लाभ उठाने वाली श्रीमती यमुना उइके उत्तर बस्तर कांकेर के ग्राम किरगोली के निवासी हैं।
यमुना ने बताया कि पहले उन्हें खाना बनाने के लिए लकड़ी के चूले का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिससे पूरा किचन धुआं से भर जाता था। इसके कारण उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होती थी। उन्होंने खुशी से बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला है, जिससे खाना बनाने में बड़ी सुविधा हो रही है। अब उन्हें समय भी बचता है और रसोई का माहौल भी स्वच्छ रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि गैस चूल्हे में खाना बनाने से पर्यावरण का संरक्षण भी हो रहा है।