राज्यपाल ने किया श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय भवन का उद्घाटन

प्राचीनकाल से भारत देश में गुरुकुल की गौरवशाली परंपरा रही है – राज्यपाल डेका

       दुर्ग। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज सूर्या विहार भिलाई में श्री स्वामी नारायण  गुरुकुल विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्री रिकेश सेन, स्वामी महंत सुफलक दास, श्री मनीष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

       समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि गुरूकुल भवन केवल एक भौतिक संरचना का अनावरण नहीं है बल्कि यह शिक्षा, संस्कृति और नैतिकता के प्रकाश स्तंभ की स्थापना है। राज्यपाल ने कहा कि स्वामीनारायण गुरूकुल गत 75 वर्षों से शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। भारत के 60 से अधिक गुरूकुलों के माध्यम से 40 हजार से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षित करना और उन्हंे नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना, दोनों एक असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह गुरूकुल परंपरा जिसे हमारे ऋषि मुनियों ने आरंभ किया था, आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।

       राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि प्राचीनकाल से ही हमारे देश में गुरूकुल की गौरवशाली परंपरा रही है। गुरूकुल के संस्थापक संतो और आचार्याे का दृष्टिकोण था कि शिक्षा केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं है बल्कि यह मानव जीवन को संपूर्णता प्रदान करने का मार्ग है। उनका यह दृष्टिकोण आज के समय में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन है बल्कि यह समाज और राष्ट्र के निर्माण का भी आधार है। मुझे यह देख कर प्रसन्नता हो रहा है कि स्वामी नारायण गुरूकुल इस विचारधारा के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है।

       राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि आधुनिक युग में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। ऐसे समय में स्वामी नारायण गुरूकुल जैसा संस्थान, समाज में नैतिक संस्कारो को फिर से जीवित करने का कार्य कर रहा है। यहां विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता है बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। ज्ञान, आध्यात्मिकता और नैतिकता का समन्वय किसी भी व्यक्ति को समाज का आदर्श नागरिक बनाते हैं।

       राज्यापाल श्री डेका ने गुरूकुल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई में इसकी स्थापना की और यहां के विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यहां अध्ययनरत् विद्यार्थियों से कहा कि वे यहां दी जाने वाली शिक्षा और संस्कारों का पूरी लगन से पालन करें और इसे अपने जीवन का आधार बनाएं। आज इस विद्यालय भवन का उद्घाटन, विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीदों और सपनों का आरंभ है। यहां से निकलने वाले विद्यार्थी न केवल अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ बनेंगे बल्कि समाज में नैतिकता और सदाचार का प्रचार भी करेंगे, ऐसी हम सबकी आकांक्षा है। राज्यपाल श्री डेका ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और गुरूजनों को विद्यालय भवन के लिए शुभकामनाएं दी। गुरूकुल के संचालक श्री रघुनाथ ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरूकुल के आचार्यगण, विद्यार्थी और उनके अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

जीविका स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित विक्रय केन्द्र हमर हटरी का उपमुख्यमंत्री श्री साव ने किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों के शिल्पों का एक ही छत के नीचे अनुपम संग्रहण

दुर्ग। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने जिले के रामकृष्ण मार्ट के ऊपर वार्ड नंबर 11 बोरसी उत्तर स्थित जीविका स्व-सहायता समूह बोरसी युवा शक्ति संगठन द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों के शिल्पों का एक ही छत के नीचे अनुपम संग्रहण एवं विक्रय केंद्र हमर हटरी का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शिल्पकारों जैसे मटपराई कला, बास कला, पारा कला, ढोकरा कला, बेल मेटल, बस्तर कला, जूट कला के शिल्प एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो। शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं तथा आम नागरिकों की मांग को देखते हुए हमर हटरी एम्पोरियम में भारतीय संस्कृति के वेशभूषा एवं परिधान किराए पर उपलब्ध हैं तथा शील्ड एवं स्मृति चिन्ह के ऑर्डर भी लिए जाएंगे। इससे बेरोजगार एवं बेसहारा बहनों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होगी।

       हमर हटरी का उद्देश्य बेरोजगार एवं अप्रशिक्षित भाई-बहनों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के अभाव में स्व-सहायता समूह औपचारिक संगठनों तक सीमित रह जाते हैं और निराशा के कारण धीरे-धीरे लुप्त हो जाते हैं। बाहर प्रशिक्षण के लिए बड़ी रकम दे पाना मध्यम एवं निम्न वर्ग के लिए संभव नहीं है, परिणाम स्वरूप भाई-बहनों की प्रतिभा बेरोजगारी एवं कम वेतन में काम करके बर्बाद हो जाती है। इसलिए हमर हटरी की परिकल्पना की गई है। जीविका स्व सहायता समूह बोरसी एवं युवा शक्ति संगठन बोरसी के माध्यम से हम विगत 05 वर्षों से सामाजिक, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, कैरियर मार्गदर्शन, महिला जागरूकता, नशा उन्मूलन जैसे कार्य करते आ रहे हैं। हमर हटरी के शुभारंभ अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चंद्राकर एवं नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
 

डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री साव शामिल हुए

समाज में एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी: श्री साव

समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की

दुर्ग।
 जिले के भिलाई सेक्टर-2 स्थित स्कूल में छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज का आज पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि समाज की एकता एवं समाज को मजबूत बनाने के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एक-दूसरे से परिचित होते हैं और रिश्ता शीघ्र तय होने में समाज का सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने समाज की मांग पर छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के लिए भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से 20 लाख रुपए की घोषणा की।

       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चंद्राकर ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज की एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, रिसाली नगर पालिका की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और समाज के अध्यक्ष सहित समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।
 

एरो क्लब रेस्टोरेन्ट का उपमुख्यमंत्री श्री साव ने किया शुभारंभ

दुर्ग। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जिले के करंजा भिलाई में स्थित कोशी एरो क्लब व रिसार्ट का आज शुभारंभ किया। उन्होंने रिसार्ट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि इस प्रकार के रेस्टोरेन्ट के होने से आम जनता को अच्छी सुविधा मिलेगी। इस रेस्टोरेन्ट में हवाई जहाज के भीतर के माहौल का लुत्फ उठा सकते है। इस रेस्टोरेन्ट में हवाई जहाज चलाने का लुत्फ उठा सकते है। इसके अलावा इस रेस्टारेन्ट में हवाई जहाज में बैठने जैसा अनुभव करेंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *